Last Updated: Monday, April 22, 2013, 00:50
कोलकाता : चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप में धन जमा करने वाली 50 वर्षीय उर्मिला प्रमाणिक ने खुदकुशी कर ली। उर्मिला ने शुक्रवार शाम खुद को आग के हवाले कर लिया था। आग से बुरी तरह झुलस चुकी उर्मिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति ने विषपान की भी कोशिश की जबकि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है।
दक्षिण 24 परगना जिले के बरूईपुर की रहने वाली उर्मिला ने चिटफंड कंपनी में 30,000 रूपए का निवेश किया था । कंपनी द्वारा लोगों का पैसा लेकर गायब हो जाने की खबर मिलने के बाद उन्होंने कल शाम खुद को आग के हवाले कर दिया था।
उर्मिला को गंभीर हालत में बरूईपुर सब-डिवीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें वहां से कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल भेज दिया गया जहां उन्होंने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि डायमंड हार्बर के रहने वाले लक्ष्मण गौरी ने भी विषपान कर लिया लेकिन उनकी हालत स्थिर है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 00:50