Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 17:10
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात कर राज्य के सुरक्षा हालात पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के बाद उमर ने संवाददाताओं से कहा, हमने राज्य के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) हटाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की है। अब मैं वापस लौटकर अपने कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों से इस बारे में बातचीत करूंगा और उसके बाद हम कोई फैसला कर सकते हैं । उन्होंने हालांकि कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि एएफएसपीए को एक ही दिन में हटा लिया जाएगा। हमें ऐसे इलाकों पर गौर करना होगा, जहां सेना की कम से कम तैनाती है।
कश्मीर पर वार्ताकारों की अंतिम रिपोर्ट सौंपे जाने के सवाल पर उमर ने कहा, यह सही दिशा में उठाया गया कदम है और मुझे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार इस पर चर्चा के लिए जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। मुझे उम्मीद है कि सकारातमक बातें बाहर आएंगी और उनका कार्यान्वयन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिदंबरम से मुलाकात के दौरान उन्होंने पंचायतों सहित स्थानीय निकायों को अधिकार हस्तांतरण के बारे में भी चर्चा की। राज्य सरकार जमीनी स्तर पर अधिकारों के हस्तांतरण के लिए प्रतिबद्ध है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 22:41