चिरंजीवी गुट के MLA ने कांग्रेस में बेचैनी बढ़ाई - Zee News हिंदी

चिरंजीवी गुट के MLA ने कांग्रेस में बेचैनी बढ़ाई



हैदराबाद : तेलगू देशम पार्टी की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अहम मतदान से एक दिन पहले चिरंजीवी के समूह से जुड़े विधायकों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को बेचैन रखा। उधर, कांग्रेस आला कमान ने बागी विधायकों को शांत करने के लिए प्रयास तेज कर दिए।

 

कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने चिरंजीवी से रविवार सुबह फोन पर बातचीत की और पूर्ववर्ती प्रजा राज्यम पार्टी के विधायकों को उचित सम्मान दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रजा राज्यम पार्टी का हाल में कांग्रेस में विलय कर दिया गया था।

 

आजाद ने कथित तौर पर चिरंजीवी से अनुरोध किया, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके विधायकों को भविष्य में कोई समस्या न हो। कृपया अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करें। दूसरी तरफ, कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी सत्यनारायण ने कहा कि चिंरजीवी नाखुश नहीं हैं लेकिन उनके कुछ विधायकों को समस्या है।

 

सत्यनारायण ने कहा, हम निश्चित तौर पर उनका खयाल रखेंगे और समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे। हमारे लिए कांग्रेस और पीआरपी के विधायक समान हैं। इस बीच, चिरंजीवी ने रविवार को दोपहर में अपने समूह के 16 विधायकों के साथ बैठक की और उन्हें कांग्रेस नेतृत्व के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी।   (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 20:06

comments powered by Disqus