चीनी पोत का कैप्टन हिरासत में - Zee News हिंदी

चीनी पोत का कैप्टन हिरासत में

अहमदाबाद : चीन के ध्वजवाहक पोत के कैप्टन को पूछताछ के लिए कांडला बंदरगाह पर रोका गया है। उस पर एक बंदरगाह अधिकारी को कथित रूप से पोत से नहीं उतरने देने के आरोप हैं।

 

पूर्वी गांधीधाम के पुलिस अधीक्षक चिराग कोराडिया ने कहा, ‘चीन के ध्वजवाहक पोत रुई ली के कैप्टन गुआन यू लियांग को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी। उसने कांडला बंदरगाह ट्रस्ट के पायलट विपुल कुमार मदान को पोत से उतरने नहीं दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 09:14

comments powered by Disqus