'चुनाव तक माया, हाथियों की मूर्तियां पर्दे में' - Zee News हिंदी

'चुनाव तक माया, हाथियों की मूर्तियां पर्दे में'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली:  विपक्षी दलों की पुरजोर मांग के बीच निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते लागू चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में विभिन्न स्थानों पर सरकारी धन से लगाई गई बसपा के चुनाव चिह्न हाथी तथा पार्टी प्रमुख मुख्यमंत्री मायावती की मूर्तियों को ढंकने के आदेश दिए।

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘हमने फैसला किया है कि राज्य में जगह-जगह लगी हाथियों और मुख्यमंत्री मायावती की मूर्तियों को ढंका जाएगा।’ उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला आचार संहिता से जुड़ा है, लिहाजा इस फैसले पर जल्द से जल्द अमल किया जाएगा।

 

कुरैशी ने कहा, ‘हमारा मकसद है कि चुनाव के दौरान किसी को भी सियासी लाभ नहीं मिले। यहां तक कि कार्यालयों में लगी नेताओं की तस्वीरों को भी हटाया जा रहा है।’ गौरतलब है कि विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों ने आयोग के दल के साथ मुलाकात के दौरान मांग की थी कि राज्य में जगह-जगह लगी मायावती और उनके चुनाव निशान की मूर्तियों से आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है लिहाजा उन्हें हटाया या ढंका जाए।

First Published: Sunday, January 8, 2012, 14:40

comments powered by Disqus