चुनाव समर्थन पर डेरा का फैसला 27 को - Zee News हिंदी

चुनाव समर्थन पर डेरा का फैसला 27 को

 

चंडीगढ़ : सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक इकाई 30 जनवरी को होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल का समर्थन करने के बारे में 27 जनवरी को अंतिम फैसला करेगी। डेरा की राजनीतिक इकाई के प्रमुख राम सिंह ने बताया, राजनीतिक इकाई की सात सदस्यीय समिति 27 जनवरी को व्यापक बैठक करेगी जिसमें पंजाब के विभिन्न जिलों के हमारे सदस्य भाग लेंगे। मुद्दे (किसे समर्थन किया जाए) पर गहन चर्चा होगी और बैठक में निकले नतीजे के आधार पर अंतिम फैसला किया जाएगा। सिंह ने कहा कि सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में दो दिन तक चले एक सम्मेलन में राज्य के विभिन्न हिस्सों के पांच हजार से अधिक सदस्यों ने भाग लिया जो सोमवार की शाम संपन्न हो गया।

 

उम्मीदवारों को समर्थन संबंधी घोषणा किए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा, हमें अनुयायियों और सदस्यों से कई लिखित परामर्श मिले लेकिन उस दिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका। विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल दोनों डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का समर्थन पाने के लिए कतार में लगे हैं। डेरा प्रमुख का पंजाब हरियाणा और उत्तर के अन्य क्षेत्रों के लोगों में अच्छा खासा प्रभाव है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 17:48

comments powered by Disqus