Last Updated: Monday, December 5, 2011, 03:10
चेन्नई : द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के कानून मंत्री एम परानजोति को उनकी इस धमकी पर चुनौती दी है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों पर उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनौती का कानूनी रूप से सामना करने को तैयार हूं।’’
न्यायमूर्ति के पी शिवासुब्रमण्यम समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्टालिन ने परानजोति पर निशाना साधा। समिति का गठन द्रमुक सरकार ने किया था जिसने कहा कि सिरुवथरूर में जयललिता और उनके लोगों ने जमीन हड़प ली।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘रिपोर्ट अब भी सरकार के पास है जिसमें सिरुवथरूर जमीन मुद्दे की जांच है । कानून मंत्री को कम से कम रिपोर्ट खोलनी चाहिए और इसे पढ़ना चाहिए जिसमें सब कुछ स्पष्ट है ।’’ रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्टालिन ने कहा, ‘गांव वालों ने बंगले के मालिकों के खिलाफ शिकायत की है जिसमें जयललिता रह रही हैं। यह शशिकला के परिवार के लोगों का है।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 08:40