चेन्नई: इंडिगो की फलाइट में हादसा टला

चेन्नई: इंडिगो की फलाइट में हादसा टला

चेन्नई: इंडिगो की फलाइट में हादसा टलाचेन्नई : शॉर्ट सर्किट होने के संदेह के कारण कोलकाता जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान आज उड़ान नहीं भर सका। इस विमान में 161 यात्री सवार थे।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि पायलट ने इंजन से धुंआ उठते हुए देखा और तत्काल इसकी सूचना हवाई अड्डे के कर्मचारियों को दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

First Published: Saturday, October 6, 2012, 10:42

comments powered by Disqus