Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 09:56

पंचकुला : राबर्ट वड्रा के जमीन संबंधी विवाद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि भूमि इस्तेमाल में परिवर्तन (सीएलयू) की अनुमति नरवाना जैसे छोटे शहरों में भी दी गयी थी और सब कुछ नियमानुसार हुआ था।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि चौटाला सरकार के दौरान सिर्फ गुड़गांव के विकास पर ही ध्यान दिया गया। पिछले सप्ताह हरियाणा सरकार ने विवादास्पद भूमि सौदे में वड्रा को क्लीन चिट दे दी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:56