चौरासी कोसी यात्रा : यूपी पुलिस सील करेगी सीमाएं

चौरासी कोसी यात्रा : यूपी पुलिस सील करेगी सीमाएं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की प्रस्तावित अयोध्या चौरासी कोसी यात्रा को इजाजत नहीं दिये जाने और विहिप के अपने इरादे पर कायम रहने के निर्णय के बीच राज्य पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इसके दायरे में आने वाले सभी छह जिलों की सीमाओं को सील करके कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में मंजूरी नहीं दिये जाने के बावजूद अगर विहिप यात्रा निकालने की कोशिश करती है तो उसे रोकने के लिये किये गये इंतजामों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसके लिये एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है।

उन्होंने बताया कि चौरासी कोसी यात्रा छह जिलों फैजाबाद, बाराबंकी, गोंडा, अम्बेडकर नगर, बस्ती और बहराइच से गुजरती है और इन सभी जिलों की सीमाओं को सील किया जाएगा और किसी भी साधु या धर्माचार्य को वहां नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिये रेलवे, बस तथा विमान सेवाओं के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

विश्वकर्मा ने बताया कि ईद पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिये केन्द्र से 10 कम्पनी त्वरित कार्य बल मिला था जो 21 अगस्त तक राज्य में ही रुकेगा। उसकी ठहराव अवधि बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा आगामी 25 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच प्रस्तावित अयोध्या की चौरासी कोसी यात्रा निकालने की अनुमति देने से कल इनकार कर दिया था, जबकि विहिप ने अपने कार्यक्रम पर कायम रहने की धमकी दी थी।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि चौरासी कोसी यात्रा परम्परागत रूप से चैत्र पूर्णिमा से बैसाख की पूर्णिमा के बीच होती है। उस हिसाब से यह यात्रा 25 अप्रैल से 20 मई के बीच हो चुकी है। ऐसे में विहिप की प्रस्तावित यात्रा से एक नयी परम्परा की शुरुआत होती, जिसे अनुचित मानते हुए राज्य सरकार ने इसे निकालने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।

श्रीवास्तव ने बताया था कि विहिप के नेता अशोक सिंघल ने गत 10 अगस्त को प्रदेश सरकार को लिखे पत्र में 25 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच चौरासी कोसी यात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी। पत्र में उन्होंने कहा था कि वह यह यात्रा इसलिये निकालना चाहते हैं ताकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:47

comments powered by Disqus