Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 22:11
रायपुर : अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अब छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का खुलासा करेंगे। आईएसी के एक वरिष्ठ सदस्य ने बुधवार को कहा कि आईएसी के सदस्य मनीष सिसौदिया ने मंगलवार को आईएसी की छत्तीसगढ़ इकाई के साथ लंबी चर्चा की और राज्य में जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर आईएसी का आधार बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि सिसौदिया ने आईएसी के सदस्यों से कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ खनन एवं भूमि सौदे से सम्बंधित घोटालों में जो भी सबूत हों, उन्हें पेश करें। खनिज संपदा संपन्न छत्तीसगढ़ का मंगलवार को दौरा समाप्त करने वाले सिसौदिया ने राज्य में नक्सल समस्या का मूल कारण भ्रष्टाचार को बताया।
आईएसी के राजनीति में उतरने के सवाल पर सिसौदिया ने कहा कि यह समूह फिलहाल वर्ष 2014 में होने वाला संसदीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। लेकिन यदि लोग चाहते हैं तो यह वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ तथा चार अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी हिस्सा ले सकता है। अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 22:11