Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 23:50
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में बस्तर के माओवादी हमले में पार्टी का राज्य नेतृत्व गंवाने वाली कांग्रेस ने लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने के लिए चार जुलाई से ‘कलश यात्रा’ निकालने का फैसला किया है।
यात्रा का आयोजन अलग अलग समूहों में किया जाएगा क्योंकि पार्टी माओवादियों के खतरे को देखते हुए अपने सभी नेताओं को एक साथ जोखिम में नहीं डालना चाहती। एक समूह 4 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नंद कुमार पटेल के गांव नंदेल से यात्रा शुरू करेगा। दूसरा समूह सात जुलाई को राजिम से यात्रा शुरू करेगा, जो स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल का पैतृक स्थल है। नौ जुलाई को डोंगरगढ़, राजनंदगांव और दंतेवाड़ा से यात्रा शुरू होगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरिप्रसाद ने बताया कि ‘कलश यात्रा’ ‘परिवर्तन यात्रा’ का विकल्प नहीं है। परिवर्तन यात्रा को जल्दी ही फिर से शुरू किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 23:50