छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, मारा गया इनामी नक्सली कमांडर

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, मारा गया इनामी नक्सली कमांडर

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर को मार गिराया है। नक्सली कमांडर के सिर पर दो लाख रूपए से ज्यादा का इनाम था। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने आज यहां बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बुकमरका पहाड़ी में आज पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर उधम सिंह को मार गिराया है। उधम सिंह के सर पर दो लाख 10 हजार रुपए था।

शुक्ला ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस और आईटीबीपी का संयुक्त पुलिस दल जब बुकमरका पहाड़ी के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग एक घंटा तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तब मानपुर मोहला एरिया कमेटी के सचिव और मोहला एलओएस कमांडर उधम सिंह का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से एक सेमी आटोमेटिक एसएलआर रायफल, एक सेमी आटोमेटिक इंसास रायफल, दो फैक्ट्रीमेड 12 बोर बंदूक, एक कन्ट्रीमेड पिस्तौल, एसएलआर की मैगजीन और 51 राउण्ड तथा अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उधम सिंह मानपुर मोहला क्षेत्र का कुख्यात नक्सल कमांडर था, जिसके खिलाफ मोहला मानपुर सहित जिले के अन्य थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, नक्सली विस्फोट एवं विस्फोटक अधिनियम के 15 गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध है। इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 8, 2013, 22:02

comments powered by Disqus