Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 18:40
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए और चार महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने कहा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एवं पुलिस के संयुक्त अभियान में दो कुख्यात नक्सली मारे गए और दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) राम निवास के अनुसार इलाके में नक्सलियों के बैठक करने की खुफिया सूचना मिलने पर सीआरपीएफ एवं पुलिस के 300 जवानों ने शुक्रवार रात आठ बजे नारायणपुर के वनक्षेत्र को घेर लिया।
नक्सलियों ने खुद को घिरा हुआ देखकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। तीन घंटे तक चली फायरिंग में दो नक्सली मारे गए, जबकि घायल चार महिला नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद एवं नक्सली साहित्य बरामद किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 18:40