छत्‍तीसगढ़: क्लर्क के घर मिली करोड़ों की संपत्ति

छत्‍तीसगढ़: क्लर्क के घर मिली करोड़ों की संपत्ति

रायपुर : जांजगीर जिले के कलेक्टर कार्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्थ ऋषि सिंह के घर मंगलवार को एसीबी ने अपने दल-बल सहित दबिश दी। जिसमें करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार जांजगीर कलेक्टर कार्यालय में ऋषि सिंह बाबू के पद पर कार्यरत है लेकिन उनकी रहन सहन का स्तर कई दिनों से काफी ऊंचा होता जा रहा था। एसीबी की काफी दिनों से इस पर नजर आती है और आज अवसर मिलते ही एसीबी की टीम ने ऋषि सिंह के निवास पर छापा मारा जिसमें आय से अधिक धन का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जाता है कि क्लर्क ऋषि सिंह के घर बरामद दस्तावेजों से आय से अधिक संपत्ति पाई गई है ऋषि सिंह के पास एक करोड़ के दो बंगले, एक करोड़ का एक मैरिज हाल, 50 लाख से अधिक की अचल संपत्ति पाई गई है। पुलिस के साथ मिलकर एसीबी की टीम दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुई है। जिसमें और अधिक खुलासे होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 20:45

comments powered by Disqus