Last Updated: Monday, July 16, 2012, 00:07
बरहामपुर : बच्चों के खिलाफ अत्याचार के एक और मामले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के पांचवी कक्षा के एक छात्र के साथ एक छात्रावास अधीक्षक ने कथित तौर पर यौन दुराचार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृणाल मजूमदार ने बताया, दस वर्षीय लड़के के पिता ने स्कूल छात्रावास के अधीक्षक फादर जेम्स सोरेन पर अपने बेटे का यौन शोषण करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सोरेन ने उनके बेटे को बुधवार की रात अपने कमरे में बुलाया और उसका यौन शोषण किया। लड़के ने बृहस्पतिवार की सुबह अपने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। उसके पिता रघुनाथगंज के बखंडा के निवासी हैं।
बृहस्पतिवार को लड़के के पिता ने सोरेन के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में और स्कूल प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज करायी।
मजूमदार ने बताया कि आईपीसी की धारा 377 के तहत और किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत सोरेन पर मामला दर्ज किया गया है। वह फरार है। स्कूल प्रशासन भी उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 00:07