Last Updated: Monday, June 3, 2013, 20:43

सोनीपत : जिले के गांव गढ़ी उजाले खां की आठवीं कक्षा की एक छात्रा को चार युवकों ने हवस का शिकार बनाया, बल्कि उसकी विडियो बनाकर किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि करीब दो माह युवक शुभम उसे गांव में ही बने राजबीर के मकान में ले गया, जहां रिंकू व बलवान पहले से ही मौजूद थे। दो आरोपियों शुभम व बलराम ने उसके साथ बारी-बारी से कथित रूप से दुष्कर्म किया, जबकि रिंकू ने उसकी विडियो क्लिप बनाई।
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि उन्होंने धमकी दी कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार देंगे तथा उसे पूरे क्षेत्र में बदनाम कर देंगे। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शुभम फरार बताया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 20:43