छात्र को जिंदा जलाकर चेहरे पर डाला तेजाब-Students poured acid on the face burnt alive

छात्र को जिंदा जलाकर चेहरे पर डाला तेजाब

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुई वहशियाना वारदात में एक छात्र को जिंदा जलाने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया।

क्वारसी थाना क्षेत्र के राज विहार इलाके में अपने रिश्तेदार के मकान में पिछले करीब 15 दिन से रह रहे राकेश नामक छात्र का बुरी तरह जला शव कल पड़ोसियों के संदेह जताने पर खोजबीन के बाद बरामद किया गया।

पड़ोसियों के मुताबिक शनिवार की रात को जब घर के बाकी सदस्य मौजूद नहीं थे, तब राकेश और उसके कुछ साथी घर में रुके थे। सम्भवत: उसी रात राकेश को जलाया गया।

पुलिस को शक है कि यह वारदात प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है। बहरहाल, मामले की तफ्तीश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 16:36

comments powered by Disqus