छेड़खानी से तंग छात्रा ने की खुदकुशी

छेड़खानी से तंग छात्रा ने की खुदकुशी


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार को कथित रूप से छेड़खानी से तंग आकर एक छात्रा ने अपने कॉलेज के एक क्लासरूम में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। कोतवाली इलाके के आर्य कन्या इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा प्रतीक्षा ने मंगलवार को कॉलेज के ऊपरी मंजिल के एक खाली क्लासरूम को अंदर से बंद करके दुपट्टे से लटककर जान दे दी।

एक चपरासी ने प्रतीक्षा को टलकता हुआ देख प्राचार्या को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रतीक्षा के पिता का आरोप है कि अमन नाम का एक स्थानीय लड़का उसे पिछले एक साल से लगातार कालेज जाते समय रास्ते में और फोन करके परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने उस लड़के के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की।

उधर, कोतवाली प्रभारी विनय गौतम ने संवाददाताओं से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर खुदकुशी की वजह के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि छात्रा के आरोपी लड़के से प्रेम संबंध होने की बातें भी सुनने में आ रही हैं। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:23

comments powered by Disqus