जंगीपुर में पश्चिम बंगाल का पहला फूड पार्क

जंगीपुर में पश्चिम बंगाल का पहला फूड पार्क

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पहली बार खुलने वाले वृहद फूड पार्क का निर्माण इस साल अप्रैल माह तक पूरा हो जाएगा। राज्य में अपनी तरह का यह पहला फूड पार्क होगा। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में निर्मित हो रहा यह फूड पार्क पहले मार्च में ही शुरू होने की संभावना थी। इसका निर्माण पश्चिम बंगाल की सरकार पांच निजी कम्पनियों के साथ मिलकर कर रही है।

जंगीपुर बंगाल मेगा फूड पार्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमीरुल इस्लाम ने बताया, `पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है। अप्रैल माह के अंत तक यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा।` फूड पार्क परियोजना के लिए निर्माण कार्य डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। इस्लाम ने कहा कि पार्क के प्रायोजक यहां खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने की इच्छुक कम्पनियों से बात कर रहे हैं।

प्रायोजकों के मुताबिक, 132 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह वृहद फूड पार्क देश के पूर्वी तथा पूर्वोत्तर राज्यों में खानपान की सेवा मुहैया कराएगा। इसके अतिरिक्त बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार जैसे पड़ोसी देशों को भी यहां से खाद्य सामग्रियां निर्यात की जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 12:50

comments powered by Disqus