जंग लगने के लिए अकेला छोड़ दिए गए आडवाणी : नीतीश

जंग लगने के लिए अकेला छोड़ दिए गए आडवाणी : नीतीश

जंग लगने के लिए अकेला छोड़ दिए गए आडवाणी : नीतीशपटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में कभी `लौह पुरुष` कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को आज अकेले `जंग लगने` के लिए छोड़ दिया गया है। पटना में `जनता के दरबार में मुख्यमंत्री` कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नीतीश ने भाजपा में नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के संदर्भ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा आत्ममुग्ध है, कहीं कोई हवा नहीं है।

मोदी ने रविवार को हरियाणा के रेवाड़ी में एक जनसभा के दौरान बिहार के एक मंत्री का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने सैनिकों के लिए अपमानजनक शब्द कहे थे। इस संदर्भ में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि बिहार में जितना सम्मान और कल्याण सैनिकों का किया जाता है वह कहीं और नहीं किया जाता। इसके लिए किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार में 7,000 पूर्व सैनिकों की विशेष सहायक पुलिस (सैप) में बहाली की गई है जो पूरे देश के लिए एक नजीर है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन रक्षा मंत्री और वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उस समय सभी राज्यों को पत्र लिखकर इस पर अमल करने की अपील की थी।

उन्होंने इशारों ही इशारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक जिन्होंने सबसे ज्यादा विश्वास करने की बात कही थी, वहीं आज विश्वासघात की बात कह रहे हैं। नीतीश ने कहा कि उन्होंने जो पहले कहा था वही आज हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 16:49

comments powered by Disqus