Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 14:00

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि जंतर-मंतर पर उसका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। पार्टी ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हालांकि बिजली एवं पानी की बढ़ी हुई कीमत को लेकर लिखे गए 10,50,000 पत्रों को लेने की सहमति दी है।
आप के वरिष्ठ सदस्य मनीष सिसोदियो ने कहा, ‘हम जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम मुख्यमंत्री के आवास तक रैली नहीं निकालेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री आज आप के कुछ प्रतिनिधियों से मिलने के लिए तैयार हो गई हैं।’
सिसोदिया ने यह भी कहा कि बिजली एवं पानी के बढ़े हुए दाम को लेकर दिल्ली के नागरिकों द्वारा लिखे गए पत्र को मुख्यमंत्री लेने के लिए राजी हो गई हैं।
वहीं, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से भारी संख्या में जंतर-मंतर पर जुटने की अपील की है। केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘हम जंतर-मंतर पहले ही एकत्र हो चुके हैं। लोगों की रैली जारी है। आप भी वहां पहुंचिए।’
इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने जंतर-मंतर के आस-पास प्रतिंबंध की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 14:00