जगनमोहन ने दायर की जमानत की अर्जी

जगनमोहन ने दायर की जमानत की अर्जी

हैदराबाद : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के नेता और सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत के लिए अर्जी दायर की। कड़प्पा से सांसद जगन मोहन रेड्डी 27 मई से न्यायिक हिरासत में हैं। वह इस समय स्थानीय चंचलगुडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कर जमानत मांगी है।

जगन ने सीबीआई अदालत में दूसरी दफा जमानत याचिका दायर की है। इससे पहले, एक जून को अदालत ने उनकी जमानत अर्जी इस आधार पर खारिज कर दी थी कि एक सांसद और एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष होने के नाते वह सबूतों से छेड़छाड़ करने के साथ ही गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में 5 अक्तूबर को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने अपने फैसले में कहा था कि जगन के खिलाफ दर्ज सात अन्य मामलों में सीबीआई की जांच पूरी होने के बाद ही वह जमानत के लिए अर्जी दायर कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 17:54

comments powered by Disqus