Last Updated: Monday, April 2, 2012, 06:43
हैदराबाद: रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से वाई एस राजशेखर रेड्डी सरकार द्वारा भूमि आवंटन किए जाने की बात करते हुए कडप्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी ने सवाल किया है कि सीबीआई ने क्यों पूर्ववर्ती तेदेपा के शासनकाल में किए गए भूमि आवंटन की जांच नहीं की।
अपने खिलाफ अवैध संपत्ति मामले में सीबीआई की ओर से दायर आरोप पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगन ने देर रात अपनी ओदारपू यात्रा के दौरान अपने दिवंगत पिता के शासनकाल के दौरान किए गए भूमि आवंटन का बचाव किया।
उन्होंने कहा, ‘भूमि का आवंटन पिछड़े महबूबनगर और मेडक जिलों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर का सृजन करने के लिए किया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘सीबीआई तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर हैदराबाद के मध्य में किए गए भूमि के आवंटन को क्यों नहीं देख सकती।’
अपने खिलाफ मामले में घटनाक्रमों से बेपरवाह जगन ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां प्रचार कर रहे हैं। उनके पश्चिमी गोदावरी जिले के नरसापुरम और पोलावरम विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। ये दो विधानसभा क्षेत्र उन 17 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं जहां उपचुनाव होने हैं।
इन 17 में से 16 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की जरूरत कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के कारण पड़ी है। उन्होंने गत वर्ष दिसंबर में हुए शक्ति परीक्षण के दौरान जगन के पाले में जाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान किया था। वहीं एक अन्य विधायक ने कडप्पा के सांसद के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 22:15