जगन की पत्नी संभालेंगी परिवार का कारोबार

जगन की पत्नी संभालेंगी परिवार का कारोबार


हैदराबाद : आय के ज्ञात स्रोत से अधिक की संपत्ति के एक मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी भारती अब पारिवारिक कारोबार में बड़ी भूमिका निभाने को तैयार हैं। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातोकोत्तर भारती ने कहा कि वह कारोबार में अब बड़ी भूमिका निभाएंगी, वैसे भी वह अन्य तरीके से तो कोरपोरेट मामले चलाने में शामिल तो रही ही हैं।

उनकी सास वाईएस विजय लक्ष्मी और ननद शर्मिला ने 12 जून को होने वाले 18 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की बागडोर अपने हाथों में ले ली है।

भारती ने कहा कि वास्तव में, मैं हमेशा ही कारोबार का हिस्सा रही। चूंकि जगन के पास वक्त नहीं होता, अतएव पिछले करीब डेढ़ साल से कारोबार में बड़ी भूमिका निभा रही हूं। अपने पति के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के सभी कारोबार खुली किताब की तरह चलाये जाते हैं।

उन्होंने कहा कि सांसद बनने तक जगन मोहन रेड्डी कौन थे। वह कोई नहीं थे। वह मंत्री नहीं थे, विधायक नहीं थे। सरकार में उनका कोई स्थान ही नहीं था। वह 2002 में बेंगलुरु चले गए। हम 2010 में यहां आए। मेरे ससुर के गुजरने के सालभर बाद हम यहां आए। उससे पहले नहीं आए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 22:19

comments powered by Disqus