जगन के करीबी आंध्र के पूर्व मंत्री को जेल

जगन के करीबी आंध्र के पूर्व मंत्री को जेल


हैदराबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में हिरासत में लिए गए आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमना को बुधवार को जेल भेज दिया। सीबीआई ने वेंकटरमना को 24 मई को हिरासत में लिया था। उन्हें अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें सात जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

न्यायालय ने उन्हें पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भी भेजा था, जिसकी अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई। इसके बाद सीबीआई ने बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चंचलगुडा जेल भेज दिया गया।

अदालत ने वेंकटरमना की वह अर्जी स्वीकार कर ली, जिसमें उन्होंने अपने साथ विशेष श्रेणी के कैदी जैसा व्यवहार करने की अपील की थी। वेंकटरमना ने जमानत अर्जी भी दाखिल की है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी है। अदालत ने सीबीआई से इस मामले में प्रतिवाद दायर करने को कहा है। अदालत में इस मामले की सुनवाई अब गुरुवार को होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 16:49

comments powered by Disqus