'जगन जांच में कांग्रेस का लेना देना नहीं' - Zee News हिंदी

'जगन जांच में कांग्रेस का लेना देना नहीं'

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आज कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुख्य अभियुक्त कडप्पा सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ सीबीआई जांच से कांग्रेस और प्रदेश सरकार का कोई लेना देना नहीं है ।

 

हैदराबाद से आगमन के तुरंत बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘सीबीआई अपना काम करेगी । जगन की कंपनियों की सीबीआई जांच से ना तो पार्टी और ना ही प्रदेश सरकार का कोई लेनादेना है ।’ मुख्यमंत्री पयाकाराओपेता विधानसभा सीट के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में शरीक होने यहां पहुंचे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 15:33

comments powered by Disqus