Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 21:46
हैदराबाद : सीबीआई ने मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी से जुड़े कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन फार्मा कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।
आठ दस्तावेज और नौ और गवाहों का उल्लेख करने वाला 29 पृष्ठ का पूरक आरोप पत्र सीबीआई मामलों की प्रधान विशेष अदालत में अरबिंदो फार्मा, हेतेरो ड्रग्स और ट्राइडेंट लाइफ साईंसेज के खिलाफ दाखिल किया गया। इन तीनों कंपनियों को पिछले वर्ष 31 मार्च को जगन संपत्ति मामले में दाखिल पहले आरोप पत्र में उल्लिखित 13 आरोपियों में भी शामिल किया गया था।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि यह (पूरक आरोप पत्र) एक अतिरिक्त साक्ष्य है, जिसमें आरोपी के खिलाफ मौखिक और दस्तावेजी जानकारी है और यह आरोपी फर्मों के खिलाफ कंपनियों के पंजीयक की रिपोटरें पर आधारित है। जगन और 12 अन्य के खिलाफ पिछले वर्ष 31 मार्च को दाखिल पहले आरोप पत्र में सीबीआई ने उसके खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र, धोखाधड़ी, दस्तावेजों की झूठी नकल तैयार करने और अपने आधिकारिक पद का दुरूपयोग करने के आरोपों में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए गए थे।
पूरक आरोप पत्र भी उन्हीं अपराधों के लिए दाखिल किया गया है, जिनका पहले आरोप पत्र में उल्लेख था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 21:46