Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 11:55
हैदराबाद: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार रात आंध्र प्रदेश की प्रमुख उद्योग मंत्री जे. गीता रेड्डी से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले के संबंध में पूछताछ की। एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री गीता रेड्डी से सीबीआई की विशेष टीम ने करीब दो घंटे तक उनके आवास पर पूछताछ की।
गीता रेड्डी से अनंतपुर जिले में लीपाक्षी नॉलेज हब में भूमि आवंटन के बारे में सवाल पूछे गए। वह जगनमोहन रेड्डी के पिता एवं दिवंगत मंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की सरकार में भी प्रमुख उद्योग मंत्री के पद पर थीं, जब 8,848 एकड़ भूमि का आवंटन हुआ था।
गौरतलब है कि जगनमोहन रेड्डी अपने पिता के साथ मिलकर निजी हित के लिए किए गए अवैध भूमि आवंटन घोटाले के आरोप में पिछले साल मई महीने से जेल में हैं। गीता रेड्डी भूमि आवंटन घोटाले के कई आरोपियों में से एक हैं और पांचवी मंत्री हैं, जिनसे सीबीआई ने पूछताछ की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 11:55