जगन संपत्ति मामला: उद्योगपति गिरफ्तार - Zee News हिंदी

जगन संपत्ति मामला: उद्योगपति गिरफ्तार




हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आंध्र प्रदेश के उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

 

आरोप है कि प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में उनके बेटे के व्यवसाय में भारी निवेश किया था और बदले में तत्कालीन राज्य सरकार ने उनके पक्ष में कुछ फैसले लिए थे। सीबीआई ने प्रसाद को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने जगनमोहन के व्यवसाय में 504 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 18:12

comments powered by Disqus