Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 14:55
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी से संबंधित परस्पर अनुवर्ती लेनदेन के मामले के एक आरोपी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री धर्मना प्रसाद राव आज लेपाक्षी नॉलेज हब (एलकेएच) भूमि आवंटन मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए।
सीबीआई द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद पूर्व सड़क एवं भवन मंत्री यहां जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए। एजेंसी द्वारा उनसे एलकेएच भूमि आवंटन मामले में पूछताछ किए जाने की संभावना है क्योंकि ऐसा आरोप है कि लेपाक्षी नॉलेज हब को भूमि आवंटन मामले में परस्पर अनुवर्ती लेनदेन हुआ।
आंध्र प्रदेश सरकार ने एलकेएच को 8,848 एकड़ भूमि का आवंटन पिछले साल रद्द कर दिया था जिसने अनंतपुर में मल्टी सेक्टर औद्योगिक पार्क परियोजना स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। रीयल एस्टेट कारोबार से जुड़ा हैदराबाद आधारित इंदु ग्रुप जगन की कंपनी में कथित निवेश के लिए पहले से ही सीबीआई की नजरों में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:55