Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 13:47
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा द्वारा स्वयं को अयोग्य घोषित किए जाने का स्वागत करते हुए वाईएसआर कांग्रेस के प्रति लगाव रखने वाले कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा कि कडप्पा लोक सभा और पुलिवेन्दुला विधानसभा सीटों पर वर्ष 2011 में हुए उपचुनाव जैसा ही परिणाम इन उपचुनावों में भी आएगा।
इनमें से कुछ विधायकों, जी. श्रीकांत रेड्डी, चेन्नाकेशव रेड्डी, एम. सुचारिता, पी. रामकृष्ण रेड्डी और के. श्रीनिवासुलु ने वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी से उनके निवास पर मुलाकात कर भविष्य की रणनीतियों पर विचार किया। बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान करने के बाद से ही वह अयोग्य घोषित किए जाने के लिए तैयार थे।
उन्होंने कहा, ‘हमने किसानों के लिए अपना पद त्यागने का निर्णय लिया, और हम अपने वादों पर खरे उतरे।’ उन्होंने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों को अयोग्य घोषित किए जाने की वजह समझाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 19:17