जज हमला: दो लोग पुलिस हिरासत में - Zee News हिंदी

जज हमला: दो लोग पुलिस हिरासत में

 

नई दिल्ली : जिला अदालत के तीन न्यायाधीशों और उनके चालक पर कथित रूप से हमला करने के मामले में शामिल दो लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने आज तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इन लोगों ने मामूली सड़क दुर्घटना के बाद न्यायाधीश एवं उनके चालक पर हमला किया था।

 

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुधांशु कौशिक ने दिल्ली पुलिस की याचिका को मंजूर करते हुए आरोपी अनिल राज और रोहित को 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। न्यायाधीशों पर हमले के लिए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। दो अन्य लोगों सुनील राज और प्रशांत को आज गिरफ्तार किया गया और कल उन्हें अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

 

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अजय गर्ग के सिर में चोट लगी जबकि दो अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इंदरजीत सिंह और एम के नागपाल सुरक्षित हैं। घटना कल शाम दक्षिणपुरी इलाके में हुई । उनका वाहन चालक चमन लाल भी हमले में घायल हो गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि मामला निपटने को था, तभी अनिल राज ने कार पर न्यायपालिका का स्टीकर देखा तो उसने अपने दोस्तों से कहा कि इन लोगों ने अकसर उसे जेल भेजा है और फिर उन्होंने न्यायाधीशों पर हमला कर दिया। उन्होंने हमले के लिए ईंटों का इस्तेमाल किया।

 

अनिल राज दक्षिण दिल्ली के एक मॉल में सेल्समैन है और पहले दो मामलों में शामिल रहा था जबकि उसका भाई सुनील राज बेरोजगार है। रोहित स्कूटरों की खरीद..बिक्री करता है जबकि प्रशांत हेयरड्रेसर है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 00:10

comments powered by Disqus