Last Updated: Friday, May 18, 2012, 17:09
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में छह जिला अदालतों के वकील साकेत अदालत के तीन न्यायाधीशों पर दो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा कल किए गए हमले के विरोध में शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। इससे आंशिक रूप से अदालती कामकाज प्रभावित हुआ। वकीलों ने हड़ताल के चलते अदालत में पेशी नहीं दी और मामलों पर अगली तारीख ले ली गई। इससे जिला अदालतों में कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई।
छह जिला अदालतों के बार के सदस्यों ने साकेत जिला अदालत के तीन न्यायिक अधिकारियों पर ‘बर्बर हमले’ के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया। नई दिल्ली बार एसोशिएशन (एनडीबीए) के सचिव जगदीप वत्स ने कहा कि हम रोड रेज की घटना और साकेत जिला अदालत के तीन न्यायिक अधिकारियों पर गुंडों के बर्बर हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इन घटनाओं के प्रति अपना विरोध व्यक्त करने के लिए हमने आज कोई काम न करने फैसला किया। द्वारका कोर्ट बार एसोशिएशन के सचिव अवनीश राना ने कहा कि वकील मामलों में पेश नहीं हुए। यहां तक कि न्यायाधीशों ने भी कोई प्रतिकूल आदेश नहीं दिया क्योंकि आज की हड़ताल की वजह जायज थी।
कल शाम साकेत जिला अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम के नागपाल और मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अजय गर्ग अंबेडकर नगर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार उनकी कार जब दक्षिणपुरी पहुंची तो एक मोटरसाइकिल ने इनकी कार को टक्कर मारी। इसके बाद दो मोटर साइकिल पर सवार युवकों ने मजिस्ट्रेट गर्ग और कार के चालक पर हमला कर दिया। हमले में मजिस्ट्रेट गर्ग और कार के चालक को चोट आई उन्हें तत्काल एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 22:39