Last Updated: Monday, October 15, 2012, 21:54

पटना : बिहार में सत्ताधारी राजग के दोनों घटक दलों जदयू और भाजपा के रिश्तों में खटास की अटकलों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू एवं भाजपा राज्य की सभी 40 सीटों पर साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू एवं भाजपा राज्य की सभी 40 सीटों पर साथ मिलकर चुनाव लडेगी।
नीतीश से राजग के इन दोनों घटक दलों द्वारा प्रदेश की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अपनी-अपनी तैयारी के बारे में पूर्व में दिए बयान के बारे में सवाल किया गया था। इन दोनों दलों में दरार की अटकलें उस समय लगाई जाने लगी थीं जब बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिलाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए कई जिलों में आयोजित अधिकार सम्मेलनों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में राज्य से चुने गए 40 सांसद उन्हें ही केंद्र में सरकार बनाने में मदद करेंगे जो कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में सहयोग करेंगे।
बाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. सीपी ठाकुर के बयान देने पर कि उनकी पार्टी ने राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लडने के लिए अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है, जदयू के कई स्थानीय नेताओं ने कहा था कि उनकी पार्टी भी इसके लिए तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 21:54