Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 16:23

पटना: माकपा विधायक अभिजित सरकार हत्या मामले में हाल ही पटना उच्च न्यायालय द्वारा बरी किए गए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने चुनाव लडने के बारे में कहा कि जनता तय करेगी कि वे अगला लोकसभा चुनाव कहां से लडेंगे।
पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पप्पू ने अपने चुनाव लडने के बारे में कहा कि इस बारे में जनता तय करेगी वे अगला लोकसभा चुनाव कहां से लडेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी उनकी प्राथमिकताओं में चुनाव लडना नहीं बल्कि आने वाले समय में उनकी कोशिश होगी कि उन राजनीतिक दलों और राजनेताओं, जिन्होंने अब तक जनता को ठगने का काम किया है, के खिलाफ सीमांचल और उत्तरी बिहार के लोगों को एकजुट किया जाये।
बिहार के मधेपुरा, अररिया, खगडिया, सीतामढी आदि स्थानों से अपने चुनाव लडने की संभावना जताते हुए पप्पू ने कहा कि उनके लिए चुनाव लडना किसी स्थान विशेष का नाम नहीं है बल्कि इस बारे में जनता तय करेगी कि उन्हें कहां से चुनाव लडना है।
अगला लोकसभा चुनाव क्या कोई नया दल बनाकर या फिर निर्दलीय लडने का इरादा रखने के बारे में पूछे जाने पर पप्पू ने कहा कि वे एक मजबूत नेतृत्व और मंच के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।
कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर पप्पू ने कहा कि उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजिता रंजन वर्तमान में उस दल में हैं और उनके बारे में कोई भी निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जाना है।
अपने को तंत्र और पूंजीपतियों द्वारा सताया हुआ बताते हुए पप्पू ने कहा कि वे आगामी छह जून से आशीर्वाद यात्रा पर निकल रहे हैं जिसकी शुरूआत वे पूर्णिया जिले से करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 16:23