Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 18:43
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के तहत आम आदमी से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और कार्रवाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आम लोगों से भेंट की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनकर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जनता दर्शन कार्यक्रम में बदायूं, हरदोई, मैनपुरी, इटावा, बलिया, मिर्जापुर, कानपुर सम्भल, चंदौली, मुजफ्फरनगर, एटा, इलाहाबाद तथा लखीमपुर खीरी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों फरियादी अपनी समस्या लेकर आये थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 18:43