Last Updated: Monday, August 6, 2012, 19:45
हैदराबाद : बेल्लारी शहर के विधायक जी सोमशेखर रेड्डी को भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने भाई और जेल में बंद कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी से संबंधित नोट के बदले जमानत मामले का आरोपी है।
एसीबी महानिदेशक बी. प्रसाद राव ने कहा कि सोमशेखर रेड्डी से एसीबी के अधिकारी गत शुक्रवार से ही पूछताछ कर रहे थे। अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमशेखर पर खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने में निलंबित न्यायाधीश टी पट्टाभि रामाराव को कई करोड़ रुपये की रिश्वत देने में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया है।
वह कर्नाटक के दूसरे विधायक हैं जिन्हें एसीबी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले कांपली से भाजपा विधायक टी एच सुरेश बाबू को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। एसीबी को भेजी गई शिकायत में सीबीआई ने कहा कि सोमशेखर, सुरेश बाबू, दशरथ राम रेड्डी, अधिवक्ता टी आदित्य, सेवानिवृत्त न्यायाधीश टी वी चलपति राव, पट्टाभि रामाराव और अन्य ने जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए आधिकारिक कृपादृष्टि करने के लिए कथित तौर आपराधिक साजिश रची और इस प्रकार आपराधिक कदाचार किया।
पट्टाभि रामाराव के खिलाफ अवैध परितोषण और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने गत 31 मई को उन्हें निलंबित कर दिया था और मामले को एसीबी को सौंप दिया था। सोमशेखर इस मामले में 11 वां व्यक्ति है जिसे एसीबी ने अब तक इस मामले में गिरफ्तार किया है। इसमें पट्टाभि रामाराव समेत तीन सेवारत न्यायाधीश शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 19:45