जनार्दन रेड्डी की न्यायिक हिरासत बढ़ी - Zee News हिंदी

जनार्दन रेड्डी की न्यायिक हिरासत बढ़ी

 

बेंगलूर : सीबीआई अदालत ने अवैध खनन के एक मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी और उनके निजी सहायक महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत मंगलवार को सात अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। अतिरिक्त दीवानी एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश एवं विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश बीएम आंगडी ने यह आदेश सीबीआई की ओर से हिरासत बढ़ाने के अनुरोध वाले आवेदन पत्र दायर किये जाने के बाद दिया।

 

रेड्डी और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली एसोसिएटेड माइनिंग कापरेरेशन (एएमसी) और डेक्कन माइनिंग सिंडिकेट (डीएमसी) के खिलाफ अवैध खनन के आरोपों को लेकर जांच की जा रही है। बेंगलूर के केंद्रीय जेल में बंद रेड्डी और खान को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया। इस बीच न्यायाधीश ने रेड्डी और खान की जमानत याचिकाओं पर सुनवायी की तिथि सात अप्रैल तय की।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 17:37

comments powered by Disqus