Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 23:48
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने आज दावा किया कि कथित तस्कर अनूप सिंह कहलों के घर से जब्त मादक पदार्थ का बाजार मूल्य 484 करोड़ रुपए है। प्रवासी भारतीय कहलों और कुलवंत सिंह द्वारा दिए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ का थोक मूल्य 121 करोड़ रुपए है जबकि खुदरा मूल्य 484 करोड़ रुपए है। फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने दोनों को ही हेरोइन मामले में गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने कहा कि हाल के महीनों में ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह और कहलों उर्फ रूबी ने अपने मोबाइल फोन से एक दूसरे से ‘करीब 80 बार’ बातचीत की थी। कनाडा में रहने वाले प्रवासी भारतीय रूबी को 26 किलोग्राम हेरोइन जब्ती मामले में तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बातया कि जिस स्यूडोफेड्राइन की तस्करी की जा रही थी, उसका स्रोत मेरठ की एक फार्मास्यूटिक फैक्ट्री है। यह फैक्ट्री उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृति पुलिस उपाधीक्षक किरपाल सिंह ओर उसके बेटे अनुज की है। जहां सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं अनुज फरार चल रहा है।
दरअसल यह हेरोइन सीमा पार अफगानिस्तान पाकिस्तान से मंगायी जाती थी और गिरोह के सरगना निलंबित पुलिस पुलिस उपाधीक्षक जगदीश भोला इसकी खरीददारी करता था। भोला फरार चल रहा है। बाद में मादक पदार्थों (हेरोइन, आइस और स्यूडोफेड्राइन) को तस्करों का यह समूह ब्रिटेन, कनाडा और हॉलैंड भेजता था।
उसकी खेप दिल्ली से एयरकार्गो और मुम्बई से जहाज के जरिए भेजे जाते थे। भेजने का प्रबंध कुलवंत सिंह और परमजीत सिंह करते थे। दोनों ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ब्रिटेन में कुलवंत सिंह के सहयोगी और पाकिस्तान मूल के व्यक्ति लतीफ, कनाडा में कुलवंत के ससुर एवं टोरंटो निवासी निरंकार सिंह ढिल्लों तथा हॉलैंड में पंजाबी मूल के सैम और गैरी ये खेप प्राप्त करते थे। सैम और गैरी हॉलैंड में बस चुके हैं और कनाडाई नागरिक मनप्रीत मानी के करीबी है। मानी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2010 में पांच चीनी सहयोगी आइस और स्यूडोफेड्राइन की गुणवत्ता की जांच के लिए चंडीगढ़ आए थे। उनकी पहचान कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार अब तक इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 25 से ज्यादा लोग फरार हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 23:48