...जब करुणानिधि किया जया का ‘शुक्रिया’

...जब करुणानिधि किया जया का ‘शुक्रिया’


चेन्नई : द्रमुक पार्टी को काले कपड़े पहने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस अनुमति देने से इंकार करने के लिए पार्टी प्रमुख एम. करुणानिधि ने शुक्रवार को व्यंगात्मक लहजे में मुख्यमंत्री जे जयललिता को शुक्रिया कहा है। करूणानिधि ने कहा कि पुलिस अनुमति न मिलने पर चलाया गया वैकल्पिक पर्चा अभियान विरोध प्रदर्शन से ज्यादा सफल साबित हुआ।

द्रमुक ने आज पहले सत्ताधारी अन्नाद्रमुक की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। उनकी योजना थी कि द्रमुक कार्यकर्ता काले कपड़ों में प्रदर्शन करेंगे लेकिन चेन्नई और अन्य जगहों पर पुलिस अनुमति न मिलने पर उन्हें यह विचार छोड़ना पड़ा।

पर्चा अभियान शुरू करते हुए आज करूणानिधि ने कहा कि पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने से पहले ग्यारह बजे तक स्थिति अस्पष्ट थी।

उन्होंने कहा कि हम उससे चिंतित नहीं थे। क्योंकि अगर वे हमें अनुमति दे देते तो चेन्नई, कोयंबटूर या मदुरै के कुछ सीमित इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जाता। हम नहीं जानते कि जयललिता को हम पर स्नेह क्यों है? विरोध प्रदर्शन सिर्फ एक जगह तक ही सीमित न रहे इसलिए उन्होंने (पुलिस ने) अनुमति देने से इनकार कर दिया। करुणा ने कहा कि पार्टी ने बाद में तय किया कि चाहे पुलिस अनुमति दे या नहीं लेकिन काले कपड़े पहने उसके समर्थक लोगों के बीच पर्चे बांटकर उन्हें उन मुद्दो के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे जो अन्नाद्रमुक के शासन काल में उन्हें परेशान कर रहे हैं।

करुणा ने कहा कि मैं जयललिता का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमारे मानव श्रंखला विरोध प्रदर्शन को रोककर हमारे लिए यह रास्ता तैयार किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 14:11

comments powered by Disqus