Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 12:03

अहमदाबाद : गुजरात के नाडियाड में भ्रष्टाचार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जालसाजों ने स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को जिंदा दिखा उनकी जमीन बेच दी। 2010 में फर्जी तरीके से सरदार पटेल के अंगूठे के ठप्पेवाला जमीन का कागज तैयार कर उनकी जमीन का सौदा किया गया है।
मामला खुलने के बाद प्रशासन अपनी गलती से पल्ला झाड़ रहा है। अब सवाल यह उठता है कि जमीन के फर्जी दस्तावेज किसने बनाए। खेड़ा के जिलाधिकारी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के भूखंड को बेचे जाने के इस मामले की जांच का आदेश दिया है। यह भूखंड जिले में महमदाबाद तालुक के गडवा गांव में है।
जिलाधिकारी एमवी पारघी ने कहा, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़ी जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेची गई है। इस मामले में जिले के महमदाबाद शहर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।’ पारघी ने बताया कि एडीएम मुनीर वोहरा को जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में केंद्रीय खान राज्यमंत्री दिनशा पटेल ने शिकायत की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 12:03