जमीन मामला: येदियुरप्पा कोर्ट में हुए पेश

जमीन मामला: येदियुरप्पा कोर्ट में हुए पेश


बेंगलूरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और आवासीय मंत्री वी सोमन्ना भूमि को गैर अधिसूचित करने में कथित अनियमितता संबंधी मामले में बुधवार को लोकायुक्त की अदालत में पेश हुए। विशेष लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन के सुधीन्द्र राव ने मामले की अगली सुनवाई 30 जून को नियत कर दी।

न्यायाधीश ने अप्रैल में येदियुरप्पा, सोमन्ना, उनकी पत्नी शैलजा और लिंगराजू नामक एक व्यक्ति को अपने समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था। मामले की जांच कर रही लोकायुक्त पुलिस ने 21 मार्च को ‘बी’ रिपोर्ट दाखिल करते हुए सोमन्ना को मामले में अपने पद का दुरूपयोग करने के आरोपों से मुक्त कर दिया और कहा था कि वह न तो उस दौरान विधायक थे और न ही मंत्री थे जब भूमि गैर अधिसूचित की गई थी। इसलिए उनके खिलाफ मामला नहीं बनता।
अन्य आरोपियों में से येदियुरप्पा भी आरोप मुक्त कर दिये गए। लेकिन शिकायतकर्ता रविकृष्ण रेड्डी ने 29 मार्च को ‘बी’ रिपोर्ट को चुनौती दे दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 17:50

comments powered by Disqus