Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 15:24

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। अब तक जानमाल को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। भूकम्प की हल्की तीव्रता के झटके तड़के दो बजकर दो मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर का क्षेत्र था।
श्रीनगर और कश्मीर घाटी में कुछ लोगों ने कहा कि उनकी नींद भूकम्प के झटके से खुल गई। उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले के निवासी 72 वर्षीय गुलाम नबी ने कहा कि मुझे लगा कि बिस्तर हिल रहा है, इसी बीच दूसरे कमरे से बाहर आ रहे मेरे बेटे ने बताया कि यह भूकम्प था।
उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। आठ अक्टूबर, 2005 को कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में आए भूकम्प में 40,000 लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 15:24