जम्मू एवं कश्मीर में 4 प्रदर्शनकारियों की मौत -Protesters attack BSF camp in J&K, 4 killed

जम्मू एवं कश्मीर में 4 प्रदर्शनकारियों की मौत

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर मस्जिद को अपवित्र कर देने और एक इमाम को पीटने का आरोप लगाकर लोगों ने रामबन जिले के गूल शहर में बीएसएफ के शिविर को निशाना बनाया।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान बीएसएफ के जवानों द्वारा छोड़ी गई गोली से चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सुरक्षा बलों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान 20 से अधिक लोग घायल हो गए। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इनमें से पांच गोली से घायल हुए हैं।

इन घायलों में बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं। जिले के गूल, रामबन, चंदरकोट और बटोटे कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है। हिंसक भीड़ ने रामबन जिला मुख्यालय के जिलाधिकारी के कार्यालय में भी आग लगाने की कोशिश की। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में फायरिंग की घटना की जांच के आज आदेश दिये। शिन्दे ने कहा कि अधिक बलप्रयोग या गैर जिम्मेदाराना बर्ताव की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा ।

प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्थानों पर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग जाम कर दिया है। गृह राज्यमंत्री सजाद किचलू और पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए रामबन पहुंचे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 16:13

comments powered by Disqus