`जम्मू-कश्मीर: पंचायत सशक्तीकरण पर राहुल का मिला आश्वासन`

`जम्मू-कश्मीर: पंचायत सशक्तीकरण पर राहुल का मिला आश्वासन`

`जम्मू-कश्मीर: पंचायत सशक्तीकरण पर राहुल का मिला आश्वासन`जम्मू : हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले सरपंचों के संगठन ने जम्मू-कश्मीर में कहा कि उन्होंने वादा किया है कि कोई भी शक्ति राज्य में पंचायतों के सशक्तीकरण को रोक नहीं सकेगा।

ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कोऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक शफीक मीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, राहुल जी ने हमसे कहा है कि कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में पंचायती राज प्रणाली के सशक्तीकरण के लिए 73वें संशोधन को लागू करने से हमें नहीं रोक पाएगी। वह हमारी अंतिम आशा है। मीर ने कांग्रेस को सलाह दी कि अगर नेशनल कांफ्रेंस पंचायत के सशक्तीकरण का विरोध करती है तो वह राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले ले। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 11:07

comments powered by Disqus