Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 08:34
जम्मू : जम्मू कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं।
निगम के कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष शकील अहमद कुचे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य भर में निगम के अतंर्गत सभी बसें और ट्रक नहीं चलेंगे। साथ ही अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी ठप रहेंगी। निगम के कर्मचारियों की मांग है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। साथ ही स्वेच्छा से सेवा निवृत्ति पर गए कर्मचारियों को रहन सहन भत्ता दी जाए।
निगम के करीब 400 कर्मचारी शकील के नेतृत्व में बिक्रम चौक पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ रैली निकाली।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 14:04