जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना, 4 मरे

जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना, 4 मरे

किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक गाड़ी के सड़क से फिसल कर नाले में गिर जाने की दुर्घटना में 4 लोग मारे गये और 2 अन्य घायल हुये हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ शहर से सार्थल जा रही मैटाडोर सड़क से फिसल कर नाले में गिर गयी। दुर्घटना में घायल हुये दो लोगों को हेलीकॉप्टर से जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया।

राज्य के गृहमंत्री सज्जाद अहमद किचलू ने पुलिस को गाड़ी के मालिक और चालक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। दुर्घटना के बाद से चालक फरार है। मंत्री ने पीड़ितों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 12:44

comments powered by Disqus