Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 12:16
जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के दूरस्थ पहाड़ी वन क्षेत्र से हथियारों व गोलाबारूद का जखीरा मिला है। एक सैन्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना व जम्मू एवं कश्मीर पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात वन क्षेत्र से हथियारों व गोला बारूद के जखीरे के साथ वहां से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुंछ जिले के सालवाह वन क्षेत्र में एक ऑपरेशन शुरू किया गया था। पुंछ जम्मू से 240 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रवक्ता ने कहा, `सुरक्षा बलों ने वहां से एके-47, 160 राउंड गोलाबारूद और एके 47 श्रृंखला हथियारों की 12 मैग्जींस सहित अन्य हथियारों व गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया। सुरक्षा बलों ने वहां से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड व लश्कर-ए-तैयबा द्वारा उर्दू में जारी किए गए कुछ लिखित संदेश बरामद किए।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 12:16