जम्मू कश्मीर में 20 पंच व सरपंचों का इस्तीफा

जम्मू कश्मीर में 20 पंच व सरपंचों का इस्तीफा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पंचायत के सदस्यों पर आतंकवादियों के ताजा हमले होने के मद्देनजर बारामूला जिले में करीब 20 पंचों और सरपंचों ने अपनी ‘जान को खतरा’ होने का जिक्र करते हुए आज इस्तीफा दे दिया। जिले के सोपोर इलाके के हर्दशिव ए और बी तथा याम्बरजलवरी हलकों के पंचों और सरपंचों ने यहां मीडिया की मौजूदगी में अपने इस्तीफे की घोषणा की।

हर्दशिव सोपोर के सरपंच मंजूर अहमद राथर ने बताया, ‘हमारी जान खतरे में है..और इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सोपोर के पंचायत सदस्यों पर हुए ताजा हमलों ने पंचायत सदस्यों के बीच असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है जो अब इस्तीफा देने का विकल्प चुन रहे हैं। उन्होंने सरकार पर अपनी सुरक्षा के लिए उचित उपाय नहीं करने का आरोप लगाया।

शुक्रवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने यहां से 52 किलोमीटर दूर सोपोर के गोरीपोरा गांव में सरपंच हबीबुल्ला मीर की गोली मार कर हत्या कर दी थी जबकि एक महिला पंचायत सदस्य जूना बेगम को हर्दशिव सोपोर स्थित उसके घर में बीती रात गोली मार कर घायल कर दिया गया। कश्मीर में पंचायत सदस्य पिछले साल से ही राज्य सरकार से सुरक्षा मुहैया किये जाने की मांग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 21:39

comments powered by Disqus